सिलीगुड़ी,7 मई (नि.सं.)। राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी डेंगू ने अपना प्रभाव फैलाना शुरू कर दिया है। फिलहाल सिलीगुड़ी में कुल 12 लोग डेंगू से प्रभावित हैं। हालांकि, सिलीगुड़ी नगर निगम ने अभी से ही डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है।
बताया गया है कि मेयर गौतम देव डेंगू को लेकर पहले ही कई बैठकें कर चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने जलपाईगुड़ी के महाकमाशासक व दार्जिलिंग महाकमाशासक के साथ वर्चुअल मौजूदगी में व नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। बैठक के बाद मेयर ने कहा कि डेंगू को किसी भी तरह से बढ़ने नहीं दिया जा सकता। हमने पहले से तैयारी शुरू कर दी है। पर्यावरण की खातिर हमने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।
हालांकि, जागरूकता अभियान के साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, सफाई समेत सभी चीजों पर नगर निगम की नजर रहेगी। साथ ही मेयर ने शहरवासियों से इस बीमारी से निपटने के लिए सभी नियमों का पालन करने की अपील की है।