सिलीगुड़ी, 4 अक्टूबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने दुर्गा पूजा कार्निवल को लेकर आज एक एक बैठक की। इस वर्ष कार्निवल में कुल 13 क्लब भाग लेंगे। इस बैठक में कार्निवल को लेकर तमाम चर्चाएं की गई। कार्निवल की गाड़ियां कब किस सड़क पर निकाली जाएंगी, कौन से क्लब किस समय भाग लेंगे, इसकी जानकारी बैठकों में दी गई।
कार्निवल में भाग लेने वाले 13 क्लबों को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले स्थान पर रहने वाले क्लब को 75 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 60 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार रुपये दिया जाएगा। इसके अलावे कार्निवल में भाग लेने वाले क्लबों को 15 हजार रुपये दिये जायेंगे।
इसके अलावा 27 अक्टूबर को विजया सम्मेलिनी के माध्यम से विभिन्न क्लबों को शारद सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार पाने वाले क्लब को 35 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले क्लब को 25 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले क्लब को 20 हजार, चौथा स्थान पर रहने वाले क्लब को 15 हजार, पांचवें स्थान पर रहने वाले क्लब को 10 हजार रुपया के साथ प्रमाण पत्र और मोमेंटो दिया जाएगा।