सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी सुब्रत संघ ने आज खंभ पूजन के साथ दुर्गाेत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। आयोजकों ने कहा है कि पूजा कोरोना नियमों का मान कर पूजा किया जायेगा। सिलीगुड़ी सुब्रत संघ की दुर्गा पूजा इस साल 64 वर्ष पूरा होगा।
पूजा कमिटी के सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष उनके पूजा मंडप के माध्यम से कोरोना के बारे में विभिन्न जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इसके अलावा पूजा के दिनों में विभिन्न समाज सेवा कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।