सिलीगुड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 6 नंबर वार्ड अंतर्गत महानंदा पाड़ा में स्वस्तिका युवक संघ की ओर से आज खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। बताया गया है स्वस्तिका युवा संघ की यह 64वीं पूजा होगी।
कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए स्वस्तिका युवा संघ इस साल पूजा पंडाल बना रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली चेयरमैन गौतम देव मौजूद थे। स्वस्तिका युवक संघ की पूजा कमिटी के सचिव बप्पा पाल ने कहा कि स्वस्तिका युवा संघ कोरोना नियमों का पालन करते हुए पुरानी लय में लौटने की कोशिश करेगा।