दुर्गापूजा में बारिश डालेगा खलल, सप्तमी के बाद से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं. )। सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा को लेकर एक उमंग का माहौल दिख रहा है। मां के दर्शन के लिए लोग पूजा मंडप देखने को निकलना शुरू कर दिया है। जिसमें अधिकांश लोग देर रात घूमने के लिए निकलते है।


कोरोना काल के दो वर्ष बाद पूजा में इस तरह का उत्साह का माहौल सिलीगुड़ी में दिख रहा है। लेकिन इसी बीच मौसम लोगों की उत्साह में खलल डालने को तैयार है।मौसम विभाग के अनुसार पूजा के दौरान सप्तमी के बाद से मौसम अपना मिजाज बदलेगी। अष्टमी की रात से या नवमी की सुबह से दशमी तक सिलीगुड़ी के साथ उत्तर बंगाल के कई जगह पर भारी बारिश होने की आशंका है।

इसलिए पूजा घूमने के दौरान थोड़ा सावधान हो जाए। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि नवमी से दशमी तक अच्छी खासी बारिश होगी। तेज़ हवाओं के साथ आसमानी बिजली भी कड़केगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *