सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी के विभिन्न दुर्गा पूजा कमिटियों के साथ चर्चा की है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगरनिगम के अंतर्गत 47 वार्डाें में से 46 पूजा कमिटियों के नाम सामने आए हैं, जिनके पास पूजा करनी की कोई अनुमति नहीं है।
इसके अलावा डाबग्राम और फूलबाड़ी में 20 पूजा होती है। उन सभी पूजा कमिटियों को भी अनुमति नहीं मिली है।इनमें से महिला पूजा कमिटियों की संख्या ज्यादा है।मंत्री गौतम देव ने कहा कि इन सभी पूजा कमिटियों के पास कोई सरकारी अनुमति नहीं है, इसलिए वे लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हो सकते है। इसीलिए वे सभी पूजा कमिटियां जल्द से जल्द लिखित रूप से मंत्री गौतम देव को अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वह उन पूजा कमिटियों को पूजा करने की अनुमति के साथ-साथ उन्हें सरकारी सुविधाएं दिलाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना स्थिति में सभी पूजा कमिटियां आर्थिक संकट से जूझ रहे है।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक पूजा कमिटियों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि बड़ी और छोटी सभी कमिटियों को उक्त आर्थिक अनुदान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।