सिलीगुड़ी, 21 सितंबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम में पुलिस प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चयरमैन गौतम देव ने एक बैठक किया।
बैठक के बाद गौतम देव ने कहा कि पिछली बार की तरह पूजा मंडप खुला होने चाहिए। सभी पूजा कमेटियों को मंडपों में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखना होगा। पूजा घूमने आये दर्शनार्थी मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहा है या नहीं इस पर भी कमेटियों को नजर देना होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसी भी नई पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिनके पास अनुमति है वे पूजो की अनुमति ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते है। विसर्जन 15 से 17 अक्टूबर तक होगा। इस वर्ष लालमोहन मौलिक घाट के अलावे पार्वती घाट पर विसर्जन की व्यवस्था की जाएगी ताकि चंपासारी और सालूगरा के आसपास क्षेत्रों की मूर्तियों को विसर्जित किया जा सके।