सिलीगुड़ी, 28 सितंबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा से पूजा के लिये चंदा नहीं मिलने से सिलीगुड़ी के पूजा आयोजक काफी चिंतित हैं। आज सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शहर के दुर्गापूजा कमिटियों के साथ एक बैठक की गई।
इस दौरान पूजा आयोजकों ने सामने आ रही कई समस्याओं पर चर्चा की। वहां कई लोगों ने चंदा का मुद्दा भी उठाया। महानंदा स्पोर्टिंग क्लब के अरूप मजूमदार नामक एक कार्यकर्ता ने कहा कि हमने पूजा के चंदा के लिए विभिन्न एसोसिएशनों से संपर्क किया तो उन्होंने चंदा देने से इनकार कर दिया। राज्य सरकार द्वारा दिया गया पैसा पूजा के आयोजन के लिए पर्याप्त नहीं है।
इन समस्याओं को सुनने के बाद नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने कहा कि कुछ दिनों में एसोसिएशनों के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी। उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार सहायता प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। वहीं, नगर निगम की ओर ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान आतिशबाजी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।