नागराकाटा, 24 फरवरी (नि.सं.)। दुर्घटनाओं और वन्यजीवों की मौत रोकने के लिए चालसा-नागराकाटागामी 31 सी नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड स्टड और स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं।इससे परिवेशप्रेमी से लेकर राहगीर बहुत खुश हैं।
ज्ञात हो कि चापरामारी जंगल संलग्न चालसा-नागराकाटागामी 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।किसी वाहन की चपेट में आने से वन्यजीव घायल हो जाते हैं या मर जाते हैं। इसीलिए राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण की ओर से यह पहल की गई।
चालसा के परिवेशप्रेमी मानबेंद्र दे सरकार ने कहा कि उक्त सड़क पर वाहन के टक्कर से कई वन्यजीवों की मौत हुई है। हम लंबे समय से इस सड़क पर यात्रायात करने वाले वाहनों पर गति नियंत्रण की मांग कर रहे थे।इस बारे में इमने वाहन के चालकों को भी जागरूक किया है। राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण की इस पहल की सराहना करता हूं।