अलीपुरद्वार, 8 नवंबर (नि.सं.)। केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला और कालचीनी विधायक विशाल लामा अलीपुरद्वार में डुआर्सकन्या प्रशासनिक भवन के सामने बंद चाय बागान श्रमिकों के साथ धरने पर बैठे है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री जॉन बारला ने मंगलवार को बंद कालचीनी चाय बागान का दौरा किया था। उस दौरान जॉन बारला ने कहा था कि वह बंद चाय बागान की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी से मिलेंगे।
इसी के बाद आज केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला और विधायक विशाल लामा बंद चाय बागान के श्रमिकों के साथ अलीपुरद्वार के जिलाधिकारी से मिलने डुआर्सकन्या पहुंचे।
आरोप है कि इस दौरान पुलिस प्रशासन ने डुआर्सकन्या के सामने बैरिकेड लगाकर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री श्रमिकों के साथ धरने पर बैठ गए।