सिलीगुड़ी, 14 मई (नि.सं.)।दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने की मांग में अब सिटू सड़कों पर उतरी है। साथ ही मापका श्रमिक संगठन के जिला सचिव समन पाठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे राज्य में राशन में भ्रष्टाचार हो रहे है।
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के श्रमिक पेट के लिये दूसरे राज्य में काम करने जाते है। राज्य सरकार इस स्थिति में उनकी किसी तरह से कोई मदद नहीं कर रही है। साथ ही पूरे राज्य में राशन वितरण मेें भी भ्रष्टाचार किये जा रहे है। राज्य सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है।
दूसरी ओर, मापका जिला सचिव जीवेश सरकार ने कहा कि राज्य सरकार सब कुछ जानने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस लिये आज सीटू की ओर से सिलीगुड़ी महकमा शासक के विभाग में एक ज्ञापन सौंपा गया है।
सिलीगुड़ी माकपा संयोजक तथा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों के लिये पूरे देश में ट्रेन परिसेवा चालू की है। केवल उत्तरबंगाल में अभी तक कोई ट्रेन परिसेवा चालू नहीं की गयी है। उन्होंने इस संबंध मेें रेलवे मंत्री को एक चिट्टी भेजा है।