राजगंज,21 दिसंबर(नि.सं.)। दूसरे राज्य में श्रमिक का काम करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से राजगंज के कुकुरजान ग्राम पंचायत अंतर्गत पाकरीतला गांव में मातम छा गया है। मृत युवक का नाम शुभंकर राय (24) है।
वह चार दिन पहले श्रमिक का काम करने के लिए मणिपुर गया था।बताया गया है कि शुभंकर राय राजगंज के कुकुरजान ग्राम पंचायत अंतर्गत पाकरीतला गांव के निवासी निरानंद राय का बेटा है। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा बड़ा भाई और बहन हैं।
वह 15 दिसंबर को मणिपुर में श्रमिक का काम करने गया था। वहां एक कंपनी के तहत सुरंग बनाने का काम चल रहा था। गुरुवार को वहां काम करते समय उसके सिर पर एक पत्थर गिर गया।उसे खून से लथपथ हालत में बरामद कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज सुबह युवक का शव गांव लाया गया।