सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)।शुक्रवार को राज्य में दूसरा चरण का लोकसभा चुनाव होने वाला है। दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट इन तीन लोकसभा क्षेत्रों मतदान होगा। डीसीआरसी सेंटर से सुबह से ही मतदान कर्मी मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे हैं।दार्जिलिंग लोकसभा मेंं समतल के लिए सिलीगुड़ी कॉलेज में डीसीआरसी सेंटर बनाया गया है।
इस साल दार्जिलिंग जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 76 हजार 898 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 95 हजार 287 और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 81 हजार 610 है। दार्जिलिंग जिले में कुल 1999 बूथों पर वोट डाले जायेंगे।
इनमें से 58 बूथों का संचालन महिला कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। हर बूथ पर केंद्रीय बल तैनात होंगे। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।