सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी लैंड लूजर कमिटी के सदस्य सोमवार से सिलीगुड़ी के तीनबत्ती मोड़ स्थित तीस्ता बैराज परियोजना कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।आज एनजेपी पुलिस ने कई भूमिदाताओं को हिरासत में लिया है।
लैंडलूजर कमिटी के सदस्य सुबह से ही तीस्ता बैराज परियोजना कार्यालय को बंद कर दिया है। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है।साथ ही पथावरोध भी किया गया है। दूसरी ओर, माइकिंग के माध्यम से पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों वहां से हटने के लिये कहा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग से पथावरोध नहीं हटे और कार्यालय बंद करने के आरोप में पुलिस ने कई भूमिदाताओं को हिरासत में लिया।
बताया गया है कि सरकारी परियोजना के लिये 1984 साल से लेकर 2006 तक भूमि का अधिग्रहण किया गया था और प्रभावितों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था। इसके बाद कई बार आवेदन-निवेदन व आंदोलन किया गया, लेकिन अभी तक प्रभावितों को नौकरी नहीं दी गयी है।कमिटी का आरोप है कि नेताए मंत्री और प्रशासन से सिर्फ आश्वासन मिले है, लेकिन नौकरी नहीं मिली।
इसीलिए वे लोग सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग में आंदोलन कर रहे है। उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक की मांग की।इसके बाद जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो उन लोगों ने आंदोलन शुरू किया।