जलपाईगुड़ी, 03 जनवरी(नि.सं)। डुआर्स के पर्यटक स्थलों में एक मूर्ति में अब पर्यटक घोड़े की सवारी का लुफ्त उठा सकते है। पर्यटक 100 रूपये में एक किमी तक घोड़े की सफारी कर सकेंगे। मूर्ति में घोड़ा सफारी शुरू होने से पर्यटक भी काफी ख़ुशी हैं। मिली जानकारी के अनुसार मूर्ति में घोड़ा सफारी 23 दिसंबर से शुरू की गयी है।
जलपाईगुड़ी के निवासी डोलन कर्मकार ने कहा कि वह पंजाब से एक घोड़ा लाकर वे लालझामेला बस्ती में व्यवसायी करता था। लेकिन इस साल पर्यटक उस तरह से लालझामेला बस्ती में नहीं जा रहे हैं। इसलिए व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा था। जिस वजह से उन्होंने मूर्ति में घोड़े की सवारी करवाने का फैसला लिया। अब उसका व्यवसायी ठीक चल रहा है।
इस बीच, क्रिसमस के बाद से मूर्ति में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है। वहीं, घोड़े की सफारी शुरू होने से पर्यटकों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है। पर्यटकों का कहना है कि यह एक शानदार पहल है। वयस्कों के साथ-साथ बच्चे भी घोड़े की सवारी का आनंद ले रहे हैं।मूर्ति की प्राकृतिक सुंदरता के अलावा घोड़ों पर सवारी करने का आनंद काफी अलग है।