सिलीगुड़ी,17 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर पिछले कई दिनों से शाम के बाद धुएं की चादर से ढका चाता है। इस धुएं के कारण आंखों में जलन के साथ शहरवासियों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। लेकिन ऐसे धुएं का कारण क्या है? उक्त धुएं को लेकर सभी की अलग-अलग राय है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोई बैकुंठपुर जंगल के विभिन्न जगहों पर सूखे पत्तों और पेड़ों में आग लगा दे रहा है। वह आग फैलते ही वहां से हर तरफ धुंआ फैल रहा है।
पर्यावरणविदों का मानना है कि कि यह धुआं शहर में प्रदूषण बढ़ा रहा है। बुधवार शाम को आशीघर संलग्न बैकुंठपुर जंगल में भी आग लगते देखा गया। इसकेे बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। लेकिन ऐसी घटनाओं के बाद हर कोई प्रशासनिक निगरानी की मांग कर रहा है।
