सिलीगुड़ी,18 फ़रवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आज से ‘दुआरे सरकार शिविर’ शुरू हो गया है। इधर, शिविर में सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं पर पार्टी का झंडा लगाने का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी में अन्य स्थानों के साथ – साथ वार्ड नंबर 45 स्थित बाघाजतिन कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय मैदान में भी दुआरे सरकार शिविर लगाई गई है। आरोप है कि सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने शिविर परिसर में पार्टी के झंडे लगाकर लोगों की सहायता कर रहे है।इधर, मामला सामने आते ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है।
इस बीच घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी महकमा शासक श्रीनिवास वेंकट राव पाटिल घटनास्थल पर पहुंचे और पार्टी का झंडा हटाने का निर्देश दिया। वहीं, महकमा शासक ने प्रशासनिक अधिकारी को इस घटना पर नजर रखने का भी निर्देश दिया।
सिलीगुड़ी महकमा शासक श्रीनिवास वेंकट राव पाटिल ने कहा कि मामला प्रकाश में आते ही पार्टी के झंडे को हटाने का निर्देश दे दिया गया है।
इधर, 45 नंबर वार्ड के माकपा के विजयी उम्मीदवार मुंशी नुरुल इस्लाम ने कहा कि सरकारी परियोजना में पार्टी का झंडा लगाना स्वीकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, उन्होंने कहा कि इस विषय पर उन्होंने कॉल कर नगर निगम के कमिश्नर और भावी मेयर गौतम देव को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का माहौल पहले कभी नहीं था। पुरे मामले को प्रशासनिक रूप से देखा जाना चाहिए।