सिलीगुड़ी,28मार्च (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में आज DYFI के उत्तरकन्या अभियान को लेकर माहौल गर्म हो गया। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले दागे। जबकि इस दौरान कई डीवाईएफआई नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दरअसल, DYFI ने बेरोजगार विरोधी दिवस के अवसर पर आज उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया था। इस अभियान में उत्तर बंगाल के 7 जिलों के कार्यकर्ता इस अभियान में भाग लिया। रैली में DYFI की प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी समेत हजारों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। यह रैली जलपाई मोड़ से शुरू होकर नौका घाट होते हुए तीन बत्ती मोड़ तक पहुंची। रैली जैसे ही तीनबत्ती मोड़ पर पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रैली को रोक दिया। उसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ेने पड़े।