सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी ब्लॉक के हांथीघिसा पार्टी कार्यालय में एक सभा के दौरान डीवाईएफआई हांथीघिसा लोकल कमेटी के सचिव जॉय दास सहित तीस सदस्यों ने आज तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दिन जिला उपाध्यक्ष अमर सिन्हा ने नए सदस्यों को पार्टी का झंडा थमाकर दल में शामिल किया। इसके बाद में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने के रैली निकाली।
वहीं, इस दौरान अमर सिन्हा ने कहा कि जॉय दास और बांकी सदस्यों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी की शक्ति बढ़ गई है। इस अवसर पर ब्लॉक युवा अध्यक्ष अरुण घोष, अशरफ अंसारी, अमित राय, जयंत मलिक आदि मौजूद थे।