सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। वार्ड नंबर 24 के डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में फुलेश्वरी अंडरपास के सामने धरना प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 24 के फुलेश्वरी अंडरपास के मैनहोल की मरम्मत सहित पांच सूत्री मांग में यह प्रदर्शन किया गया है।
वार्ड 24 के सीपीआईएम के सचिव इंद्रजीत चंद ने कहा कि फुलेश्वरी अंडरपास का मैनहोल विगत छह महीने से खुला पड़ा है। जिस वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इसी वजह से आज वे फुलेश्वरी अंडरपास के सामने प्लेकार्ड लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा अगर हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो एक बड़े आंदोलन किया जायेगा।