सिलीगुड़ी, 26 मार्च(नि.सं.)। डीवाईएफआई ने 28 मार्च को बेकार विरोधी दिवस मनाते हुए उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया है। इस मुद्दे पर आज डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने अनिल विश्वास भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दिन मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं की नौकरी के सवाल पर जवाब देने से कतराती है। प्रदेश के सभी नौकरीपेशा और आम लोग 28 मार्च को बेकार विरोधी दिवस के रूप में उत्तरकन्या जायेंगे। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के मन में कुछ सवाल हैं। उस सवाल के लिए उत्तरकन्या अभियान है। वहीं, मीनाक्षी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाल पिछड़ रहा है।मीनाक्षी ने चाय बागान श्रमिकों की जमीन लूटने, नकली दवा, नदी से रेत-पत्थर के अवैध उत्खनन सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार पर जमकर हमला किया।