सिलीगुड़ी, 1 अगस्त (नि.सं.)। ईस्ट बंगाल द हार्ट ऑफ सिलीगुड़ी की ओर से ईस्ट बंगाल का 102वां स्थापना दिवस मनाया गया। आज कंचनजंघा स्टेडियम के सामने फुटबॉलप्रेमी तथा ईस्ट बंगाल के समर्थकों द्वारा ईस्ट बंगाल का स्थापना दिवस मनाया गया।
ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही केक काटकर ईस्ट बंगाल का स्थापना दिवस मनाया गया। इसके अलावा सिलीगुड़ी में विभिन्न फुटबॉल कोचिंग क्लबों के सदस्यों को जर्सी भी सौंपी गई।
ईस्ट बंगाल द हार्ट ऑफ सिलीगुड़ी के महासचिव अनूप बसु ने कहा कि ईस्ट बंगाल जिस कठिन समय से गुजर रहा है जल्द ही उससे उबर कर फिर से मैदान में उतरेगा।
इस दौरान नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, बंगरत्न पुरस्कार से सम्मानित टेबल टेनिस कोच भारती घोष,मांतु घोष समेत ईस्ट बंगाल द हार्ट ऑफ सिलीगुड़ी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।