सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं)। दो दिन पहले ईस्टर्न बाईपास पर बानेश्वर मोड़ पर हुए एक दर्दनाक हादसे में आठ साल के छात्र की मौत हो गई थी। आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त किया।
वहीं, मेयर ने बच्चे की मां से हादसे की जानकारी ली। उन्होंने मृतक बच्चे के परिवार को हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया। इसके साथ ही मेयर ने कहा कि वे ईस्टर्न बाईपास पर ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में पुलिस प्रशासन से बात करेंगे। वहीं, मेयर ने जनता को भी जागरूक रहने की सलाह दी है। मेयर ने बाईपास पर ट्रैफिक लाइट लगाने की भी बात कही।
