सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (नि.सं.)। गुरुवार की देर रात को इस्टर्न बाईपास संलग्न इलाके में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि बीती रात को एक युवक बाइक से पूर्व चयनपाड़ा से इस्टर्न बाइर्पास की ओर जा रहा था। सड़क खराब होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद युवक कुछ देर तक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। इसके बाद ईस्टर्न बाईपास से आ रहे एक ट्रक चालक की नजर घायल युवक पर पड़ी। बाद में ट्रक चालक और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बरामद किया गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची युवक को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस बीच स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईस्टर्न बाइर्पास जाने से पहले पूर्व चयनपाड़ा रोड पर एक व्यक्ति बहुमंजिला इमारत का निर्माण करा रहा है। बहुमंजिला इमारत के मालिक ने सड़क पर बालू और पत्थर डालकर इसे खतरनाक बना दिया है। जिससे यह हादसा हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार कहने के बाद भी बहुमंजिला इमारत के मालिक ने उनकी बात नहीं मानी।