सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर(नि.सं.)।ईस्टर्न बाइर्पास संलग्न ढाकेश्वरी काली मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक का नाम रतन सरकार है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत निरंजननगर इलाके का रहने वाला था।
बताया गया है कि शुक्रवार रात को उक्त व्यक्ति साइकिल से जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी और उसे कई सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। जिसके चलते व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को बरामद कर उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना के बाद हत्यारा वाहन चालक फरार हो गया।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस और भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण आम लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। प्रशासन को इस मामले पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
