सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं.)। कुछ देर में काम खत्म कर घर लौट की बात कह कर वो घर से निकला था। लेकिन, यह किसी को नहीं मालूम था की वो दोबारा कभी नहीं लौटेगा, लौटेगा तो सिर्फ उसका शव। इस घटना के बाद से मोदक परिवार में मातम छा गया।
आप को बता दे कि गुरुवार को ईस्टर्न र्बाइपास पर ट्रक की चपेट में आने से सुभाष पल्ली के निवासी जयदीप मोदक की मौत गई थी। वह एक बीमा कंपनी में एजेंट के पद पर कार्यरत थे। जयदीप मोदक जलेश्वरी बाजार में ग्राहक से रूपये लेने गये थे। वहां ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि वह फल की दुकान के सामने खड़े थे। तभी तेज गति से आ रहे बोल्डर लदे एक ट्रक उन्हें टक्कर मार दी। जिसकेे चलते उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जयदीप मोदक के घर में उनकी वृद्ध मां,पत्नी, बेटा, बड़ा भाई और बहनें हैं। पत्नी का कैंसर का इलाज चल रहा है। लड़के की उम्र महज 12 साल है। बेटा मार्गरेट स्कूल पढ़ता है। परिवार को इस बात की चिंता सता रही है कि ऐसे में उनका परिवार कैसे चलेगा।
उसकी कमाई से पूरा परिवार चलता था। उनकी अचानक हुई मौत से हर कोई चिंतित है। अब उन्हें उम्मीद है कि सरकार परिवार को देखते हुए कुछ पहल करे ताकि उनका परिवार गुजर-बसर कर सके।