सिलीगुड़ी,4 जनवरी(नि.सं.)। पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र के (इको सेंसिटिव जोन)कई मुद्दों को लेकर मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम में एक बैठक की है। इस बैठक में मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, दार्जिलिंग के जिलाशासक, अतिरिक्त जिला जिलाशासक, सिलीगुड़ी महकमाशासक समेत विभिन्न संगठनों और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य रूप से पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलावा पर्यावरण संरक्षण और वनों और वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर भी चर्चा हुई। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम और राज्य प्रशासन पर्यावरण को बचाने के लिए हमेशा सक्रिय है। पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र में काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।