सिलीगुड़ी में शीतलहर का असर, पड़ी कड़ाके की ठंड

सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंड के कारण शहरवासी ठिठुरते नजर आ रहे है। बीते कुछ दिनों से ठंड का असर महसूस किया जा रहा था, लेकिन आज ठंड और भी बढ़ गई है।
सुबह से ही सूरज के दर्शन नहीं हुए, घने कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। हालांकि, इस कंपकंपाती ठंड का आनंद लेने वालों की भी कमी नहीं है।
ठंड से बचाव के लिए शहर के कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर तापते दिखाई दिए। वहीं, शहरवासियों के साथ-साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने आए पर्यटक भी सिलीगुड़ी पहुंचकर ठंड का लुत्फ उठा रहे है। ठंड के मौसम ने पर्यटन गतिविधियों में भी रौनक बढ़ा दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *