सिलीगुड़ी,14 नवंबर (नि.सं.)। विकलांगता चाहे कैसी भी, लेकिन हौसले की ताकत सबको पछाड़ देती है। जिसका जीता जागता उदाहरण सिलीगुड़ी के प्रयास साहा और शुभेक्षा राय है। दोनों इस बार एशिया पैसिफिक डेफ टेबल टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। सिलीगुड़ी सूर्यनगर मास्टर प्रीतनाथ मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल के प्रयास सातवीं कक्षा के छात्र हैं। जबकि शुभेक्षा इस साल माध्यमिक देंगी।
दोनों बचपन से ही मूक-बधिर हैं। किंतु कभी भी विकलांगता को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। टेबल टेनिस में दोनों ने कई बार राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। गुरुवार को बाल दिवस पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन स्कूल के शिक्षक- शिक्षिका दोनों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
बाल दिवस पर मूक-बधिर प्रयास और शुभेक्षा सम्मानित
14
Nov
Nov