राजगंज, 11 मार्च(नि.सं)। विभिन्न राज्यों में तस्करी से पहले बैकुंठपुर वनविभाग के उत्तरबंग स्पेशलटास्क फाॅर्स ने अभियान चलाकर भरी मात्र में सेगुन की काठ को जब्त किया है। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि गुप्त सूत्रों से आधार पर बुधवार रात सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर तिन ट्रकों को जब्त किया गया। ट्रकों की तलाशी लेने पर इनमे से भाड़ी मात्र में सेगुन काठ बरामद हुआ। जब्त सेगुन काठ का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ आकी गयी है। आरोपियों ने बताया कि नागालैंड से लायी गयी इन काठों को तस्करी के लिए कोलकाता ले जाया जा रहा था। सभी आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।