जलपाईगुड़ी,31 मार्च (नि.सं.)। ईद के मौके पर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और सदर अस्पताल के मातृ विभाग और यक्ष्मा रोगियों के बीच फल और मिठाई वितरित की गई। आज करीब एक हजार मरीजों व उनके परिजनों के बीच फल व मिठाइयां बांटी गयी।
यह पहल रहमान हाउस फोरम और नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा की गई थी। इस अवसर पर पद्मश्री करीमुल हक, सुरजीत पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।इस संबंध में पद्मश्री करीमुल हक ने कहा कि ईद के मौके पर हमने सभी मरीजों को फल और मिठाइयां बांटी हैं। इस तरह की पहल से समाज में एकता और प्रेम का संदेश फैलता है।