राजगंज,23 मार्च(नि.सं.)। ईद से पहले जरूरतमंदों के बीच नए कपड़े और खाद्य सामग्री वितरित किया गया। कामरभिटा महिला वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अतंर्गत गधेरगछ ईदगार मैदान में करीब 60 जरूरतमंद महिलाओं को नए कपड़े और खाद्य सामग्री सौंपी गई।
संस्था के सदस्यों ने कहा कि समाज के गरीब व असहाय लोगों के चेहरे पर ईद की खुशियां लाने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में और अधिक जरूरतमंद लोगों के साथ इस तरह की सामाजिक सेवा गतिविधियां जारी रखेंगे। ईद से पहले नए कपड़े और खाने-पीने का सामान पाकर महिलाएं खुश हैं। इस दौरान अस्मत खातून, शिक्षक नौसाद अली, मुमताज बेगम, बासेत अली समेत अन्य लोग मौजूद थे।