अलीपुरद्वार,21 मार्च (नि.सं.)। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के निर्देशानुसार बक्सा बाघ परियोजना में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जिप्सी सफारी भी उस दिन बंद रहेगी। यह नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। हालांकि, देश के अन्य बाघ परियोजनाओं में यह नियम कई सालों से लागू है। उस मामले में बक्सा बाघ परियोजना शामिल नहीं था।
इसलिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने बाघों और अन्य वन्य जीवों को मानव शोर से मुक्त करने के लिए सप्ताह में एक दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। आज एक विज्ञप्ती जारी कर राज्य वन विभाग ने इस फैसले की घोषणा की।
इस संबंध में बक्सा बाघ परियोजना के फील्ड डायरेक्टर अपूर्व सेन ने कहा कि नये निर्देश के अनुसार बक्सा बाघ परियोजना में सप्ताह में एक दिन पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। उस दिन सफारी भी बंद रहेगी। केवल बक्सा क्षेत्र के निवासी अंदर रह सकते हैं।