राजगंज, 26 फरवरी(नि.सं.)। आमबाड़ी के रेंजर आलमगीर हक ने एक असहाय परिवार की बेटी की शादी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। आज आमबाड़ी रेंज के वनकर्मियों ने उक्त असहाय परिवार के घर जाकर परिवार को आर्थिक मदद दी। रेंजर के अलावा एक अन्य समाजसेवी देवाशीष सरदार ने परिवार की आर्थिक मदद की है। बताया गया है कि राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी महामाया कॉलोनी की निवासी झरना सिग्धा अपने बेटे और बेटी के साथ रहती हैं।
कुछ दिन पहले उनकी बेटी की शादी तय हुई थी। लेकिन झरना सिग्धा को समझ नहीं आ रहा था कि वह बेटी शादी की सारी व्यवस्थाएं कैसे करेंगी। इलाके में चंदा उठाकर कुछ रूपए इकट्ठा करने की कोशिश की, लेकिन वह बहुत कम थे। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही आमबाड़ी रेंज के रेंजर आलमगीर हक और समाजसेवी देवाशीष सरदार शादी के दिन मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कुछ आर्थिक मदद की। झरना सिग्धा और स्थानीय निवासियों ने मदद के लिए रेंजर आलमगीर हक और समाजसेवी देवाशीष सरदार को धन्यवाद दिया।