सिलीगुड़ी, 28 जून(नि.सं.)। सोमवार रात को हुई भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी के अशोकनगर इलाका जलमग्न हो गया है। जिसके बाद 32 नंबर वार्ड के पार्षद तापस चटर्जी ने स्थायी समाधान का आश्वासन दिया है। हल्की बारिश से नगर निगम के 31 व 32 नंबर वाडों के बीच का अशोकनगर इलाका जलमग्न हो गया है। सिलीगुड़ी और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश शुरू हो गई है।
पिछले 20 दिनों के बाद कल रात एक बार फिर से अशोकनगर इलाका बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है। जिससे इलाके के निवासियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई दशकों से यह समस्या होते आ रही है। वर्तमान में यह हमारी आदत बन चुकी है। प्रशासन इस समस्या को हल करने के लिये कोई कदम नहीं उठा रहा है।
वहीं, आज 32 नंबर के पार्षद तापस चटर्जी ने समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंनें कहा कि इस बार अशोकनगर पूरी तरह से पानी मुक्त हो जायेगा। सिलीगुड़ी नगर निगम ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।