एक बार फिर सुर्खियों में मेखलीगंज का इंदिरा उच्च विद्यालय,फर्जी शिक्षिकाओं की सूची में विद्यालय की एक शिक्षिका का नाम दर्ज

कूचबिहार, 23 दिसंबर (नि.सं.)। मेखलीगंज विधानसभा का इंदिरा इंदिरा उच्च विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। इंदिरा उच्च विद्यालय की कनिका बर्मन नामक एक शिक्षिका का एसएससी की वेबसाइट पर फर्जी शिक्षिकाओं की सूची में नाम दर्ज है। जब से सूची में उनका नाम आया है उक्त शिक्षिका स्कूल नहीं जा रही है। आरोप है कि ओएमआर सीट में हेराफेरी कर वह शिक्षिका बन गई है।


ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले मेखलीगंज विधानसभा के विधायक परेश चंद्र अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी पर अवैध रूप से नौकरी करने के आरोप लगे थे। बबीता सरकार के मामले में अंकिता अधिकारी को स्कूल टीचर की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। अदालत के आदेश पर अंकिता अधिकारी को स्कूल की नौकरी से हटा दिया गया था। उनकी जगह बबिता सरकार इंदिरा उच्च विद्यालय विद्याल में नियुक्त हुई। कुछ महीनों के बाद फिर से उक्त स्कूल की एक शिक्षिका का नाम फर्जी शिक्षकों की सूची में सामने आने से मेखलीगंज में हड़कंप मच गया है।

स्कूल सूत्रों के अनुसार एक साल पहले शिक्षिका का कालियाचक से तबादला कर मेखलीगंज इंदिरा उच्च विद्यालय में नियुक्ति हुई थी। वह जलपाईगुड़ी जिले में धूपगुड़ी की निवासी है। इस संबंध में स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कहा शिक्षिका दो दिन से स्कूल नहीं आ रही हैं। हमें अभी तक इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *