राजगंज, 12 फरवरी (नि.सं.)।बैकुंठपुर वन विभाग के उत्तरबंग स्पेशल टास्क फोर्स ने तस्करी से पहले धूप जलाने वाली लकड़ियां बरामद की है। मंगलवार देर रात को सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी इलाके से उक्त लकड़ियों से लदा एक वाहन को जब्त किया गया।
बरामद लकड़ियों का वजन 17 हजार क्विंटल है, जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ रूपये बताया गया है। हालांकि, घटना के बाद से चालक फरार है। टास्क फोर्स के प्रधान तथा बेलाकोवा रेंजर संजय दत्त ने कहा कि गुप्त सूत्रों के आधार पर खबर मिली थी कि मेघालय से अवैध रूप से धूप की लकड़ियां एक वाहन से जलपाईगुड़ी होते हुए बिहार में तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है।
जिसके आधार पर वनकर्मियों ने फूलबाड़ी इलाके में अभियान चलाया और उक्त लकड़ियों को बरामद किया। उन्होंने कहा कि भले ही वाहन का चालक फरार हो गया है, लेकिन मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिये अदालत में अपील की जायेगी।