सिलीगुड़ी,15 मार्च (नि.सं.)। मादक मुक्त शहर बनाने के लिए से "नो टू ड्रग्स" अभियान में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसओजी ने एक करोड़ से अधिक रुपये से ज्यादा की ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मालदा के कालियाचक का याकूब खान और माटीगाड़ा की निवासी काजल साह के रूप में हुई है।
काजल साह पिछले लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी का कारोबार करते आ रही है। वहीं याकूब खान मालदा से सिलीगुड़ी में मादक पदार्थ तस्करी करता है। एसओजी के अनुसार, भक्ति नगर थाना अंतर्गत तीन नंबर महानंदा ब्रिज पर संदेह के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 980 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।
बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य एक करोड़ 96 लाख रुपये आंकी गई है। एसओजी ने भक्ति नगर थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। इधर, आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश की है। पुलिस ने अदालत से आरोपियों की रिमांड की भी मांग की है।