सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर (नि.सं.)। दुर्गोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना न हो सके इसके लिए प्रशासन सतर्क थे। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को तंदुरुस्त रखा गया था। वहीं, उत्सव के माहौल के बीच तस्कर तस्करी करने पर लगे हुए थे, लेकिन पुलिस ने उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया।
सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने रविवार को जलपाईमोड़ से 1 किलो ब्राउन शुगर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला है। तस्करों के पास से एक वाहन भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्करों का नाम खैरूल निशा (43) मोहम्मद नूर आलम (28) और मोहम्मद शहीन (40) है।
खैरूल निशा 4 नंबर वार्ड के ग्वालापट्टी की रहने वाली है।जबकि मोहम्मद नूर आलम आदर्श नगर और मोहम्मद शहीन माटीगाड़ा तुलसी नगर का निवासी है।
सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने तीनों तस्करों को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है।