नक्सलबाड़ी,10 अक्टूबर (नि.सं.)। पूजा बोनस को लेकर बागान प्रबंधन द्वारा लगाए गए नोटिस के बाद नक्सलबाड़ी ब्लॉक मनीराम इलाके के मांझा चाय बागान में तनाव का माहौल देखा गया। बताया गया है कि श्रमिकों को अभी तक पूजा बोनस नहीं मिला है।
आज सुबह बागान प्रबंधन ने एक नोटिस दिया। नोटिस में कहा गया है कि पहले चरण में कल 13 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा और बाकी बोनस 25 दिसंबर को दिया जाएगा और इस नोटिस को देखकर श्रमिकों ने नारजगी जातायी। 2 चरणों में बोनस क्यों दिया जायेगा इसे लेकर श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने मांग की कि बोनस का भुगतान एक किश्त में किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि बोनस नहीं मिलने पर आंदोलन जारी रहेगा।पूजा के सामने बागान के इस फैसले में सभी श्रमिक यूनियनों के नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो श्रमिक हड़ताल पर जाएंगे।वहीं, बागान मैनेजर ने कहा कि आर्थिक संकट के कारण यह समस्या हो रही है।