एक महीने बाद बालासन पर बने वैली ब्रिज पर आज से शुरू हुआ आवाजाही,  जिलाशासक और विधायक ने किया उद्घाटन 

सिलीगुड़ी, 03 दिसंबर (नि.सं.)। एक महीने बाद माटीगाड़ा बालासन पर बने वैली ब्रिज पर आवागमन आज से शुरू हो गया है। आज जिलाशासक एस पन्नमबलम और माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन ने फीता काटकर वैली ब्रिज का उद्घाटन किया।


वहीं, उद्घाटन के मौके पर सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासनिक मंडली के सदस्य रंजन सरकार, आलोक चक्रवर्ती सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। फ़िलहाल ब्रिज से बाइक, यात्रीवाही गाड़ी, तीन चक्का गाड़ी की आवाजाही शुरू हुई है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिज पर आवाजाही करने के लिए एवं ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए वैली ब्रिज के ऊपर ट्रैफिक सिग्नल, आवाजाही सामान्य रखने के लिए बैरिकेड और भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी की गई है।


वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से वैली ब्रिज के पास बालासन आउटपोस्ट ट्रैफिक पॉइंट भी बनाई गई है। जहां पर एक सब इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी को मौजूद रखा गया है। ब्रिज के ऊपर से मालवाही छोटी व बड़ी गाड़ियां, आर्मी की ट्रक, बाहरी राज्य जाने वाली बड़ी बस और 42 सीटर तक की बस की आवाजाही पर पूरी तरीके से पाबंदी है। ब्रिज पर सिर्फ स्कूल बसों की आने-जाने पर छूट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *