सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। एक महीने बाद लापता बेटे को पाकर माता-पिता खुशी से रो पड़े। बताया गया है कि 27 जून को 13 वर्षीय गौरव साहा अपने दोस्त के घर जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। पिता नंदन साहा ने अपने बेटे को विभिन्न जगहों पर तलाशी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद नंदन साहा ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि, कोई फायदा नहीं हुआ।
इसी तरह एक महीना बीत गया। आखिरकार 30 जुलाई को पिता अपने बेटे को ढूंढकर वापस घर ले आया। घर लौटकर गौरव ने पूरी घटना बताई। इस संबंध में नंदन साहा ने बताया कि 27 जून को उनका बेटा घर से अपने एक दोस्त के साथ सिलीगुड़ी जंक्शन गया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने गौरव को जंक्शन से उठाकर फूलबाड़ी के एक होटल में पकड़कर रखा था। इसके बाद गौरव उस होटल के एक कर्मचारी के साथ वहां से भाग आया और उत्तरबंग मेडिकल संलग्न इलाके में उस कर्मचारी के घर पर 2-3 दिन था। वहां एक दिन उस पर गर्म मार गिर गया जिससे उसका शरीर का एक हिस्सा जल गया।
इसके बाद कर्मचारी ने गौरव को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में गौरव साहा ने मौके का फायदा उठाकर एक व्यक्ति के फोन से फोन कर घर पर पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार वाले आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और बेटे को वहां से ले आए। करीब 1 माह 4 दिन बाद अपने बेटे को वापस पाकर माता-पिता और परिवार के लोग खुश हैं।