सिलीगुड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)। आज से सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड में वार्ड उत्सव “नवोदय” 2025 शुरू हो गया है।आज वार्ड उत्सव की शुरूआत स्वाधीनता संग्रामी और समाज सुधारक को सामने रखकर एक रंगारंग रैली निकाली गई। यह रैली जंक्शन से शुरू हुई और एक नंबर वार्ड की विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। यह वार्ड उत्सव 31 जनवरी तक चलेगी।
इस कार्यक्रम में डिप्टी मेयर रंजन, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर पारिषद,वार्ड पार्षद संजय पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस संबंध में वार्ड पार्षद संजय पाठक ने ने कहा कि इस वार्ड उत्सव के माध्यम से वे लोग जाति-धर्म से ऊपर उठकर हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के बीच भाईचारे का संदेश दे रहे हैं।