सिलीगुड़ी, 23 अगस्त (नि.सं.)। एक नंबर टाउन युवा तृणमूल कांग्रेस और मुक्त मंच किंस क्लब द्वारा आयोजित डे-नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट में आदर्श स्पोर्टिंग क्लब ने बाजी मारी। इस मुकाबले में कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया था। डे-नाइट फुटबॉल मैच में फाइनल मैच जंक्शन स्टोर और आदर्श स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें आदर्श स्पोर्टिंग क्लब ने जंक्शन स्टार को एक गोल के साथ मात दे दी।
विजयी आदर्श स्पोर्टिंग क्लब टीम को देवाशीष मेमोरियल ट्रॉफी,नगद 50 हजार रूपये और रनरअप आदर्श स्पोर्टिंग क्लब को सुधीर पाल की याद में उनके बेटे सुभंम पाल ने ट्रॉफी के साथ नगद 30 हजार रूपये प्रदान किये गये।इसी के साथ मुक्त मंच किंस क्लब के सीनियर,जूनियर मैच में जूनियर टीम ने सीनियर टीम को 2-1 से मात दी और ट्रॉफी अपने नाम की।क्लब की तरफ से जूनियर टीम को नगद 4 हजार रूपये भी दिए गए।
इस कार्यक्रम में नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार, एक नंबर टाउन युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल साहा,2 नंबर वार्ड के युवा सचिव शिव शंकर सोनकर ,कमिटी के सदस्य सचिन दास समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।