राजगंज,19अप्रैल (नि.सं.)। एक ही रात में एक घर से पांच मोबाइल फोन चोरी होने से इलाके मे सनसनी फैल गई। यह घटना राजगंज ब्लॉक अंतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के बलराम इलाके घटी है। बताया गया है कि बलराम इलाके में छह युवक किराए के मकान में रहते है।
वे पास की एक फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करते हैं। हर दिन की तरह कल रात भी वे लोग खाना खाकर सो गए थे, लेकिन आज सुबह जब वे उठे तो देखा कि घर में रखे उनके पांच मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद उन्होंने भोरेर आलो थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।