अलीपुरद्वार,7 दिसंबर (नि.सं.)। एक साल तक बंद रहने के बाद आखिरकार कालचीनी और रायमाटांग चाय बागान खुलने जा रहे हैं। रायमाटांग चाय बागान 12 दिसंबर को और कालचीनी चाय बागान 19 दिसंबर को खुलने वाला है।
आज सिलीगुड़ी के श्रमिक भवन में सभी श्रमिक संगठनों की मौजूदगी में द्विपक्षीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।गौरतलब है कि पिछले साल पूजा सीजन के दौरान अक्टूबर महीने में एक-एक कर दोनों चाय बागान बंद हो गये थे। एक साल से अधिक समय के इंतजार के बाद आखिरकार ये दोनों चाय बागान खुल रहे हैं। इस खबर से श्रमिकों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।