सिलीगुड़ी, 24 जून (नि.सं.)। वैक्सीन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने एशियन हाइवे पर विरोध प्रदर्शन किया। घटना आज बागडोगरा संलग्न पानीघाटा मोड़ की है। बताया जा रहा है कि अपर बागडोगरा के बालिका विद्यालय सेंटर में सुबह से बुजुर्गों का तांता वैक्सीन लेने के लिए लगी थी।
तीन से चार घंटे लाइन में लगने के बाद उन लोगों को वैक्सीन नहीं मिली। इसी से नाराज होकर बुजुर्गों ने बागडोगरा संलग्न पानीघाटा मोड़ स्थित एशियन हाइवे पर खड़े होकर आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं, बुजुर्गों के हंगामे को देखते हुए बागडोगरा थाना से विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और प्रदर्शन को शांत कराया। इसके बाद एशियन हाइवे को जाममुक्त किया। बुजुर्गों का आरोप है कि वैक्सीन देने की जानकारी उसे स्वास्थ्य विभाग पहले नहीं दे रही है। जब वह लाइन में घंटों खड़े रहते है तो उसे बताया गया कि आज उन्हें वैक्सीन नहीं दी जाएगी।