सिलीगुड़ी के वार्ड 47 में बहुमंजिला इमारत की दीवारों के बीच बिजली का खंभा, नगर निगम सवालों के घेरे में  

सिलीगुड़ी, 25 नवंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 47 के प्रमोदनगर इलाके में एक बिजली के खंभे को घेरकर बहुमंजिला इमारत बनाई गई है। इस घटना में नगर निगम प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे है।
बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत का कंस्ट्रक्शन एक साल से चल रहा है। अब भी किसी वार्ड पार्षद या नगर निगम के किसी अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बिजली के खंभे को घर की दीवार से इस तरह घेर दिया गया है कि अब वह घर का हिस्सा लगता है।उल्लेखनीय है कि पूरे शहर में अवैध कंस्ट्रक्शन के खिलाफ नगर निगम की लगातार मुहिम के बावजूद सवाल यह है कि प्रमोदनगर में यह बहुमंजिला इमारत कैसे नजर से बच गई या इसके पीछे कोई और प्रभावशाली व्यक्ति है।इस बारे में वार्ड पार्षद अमर आनंद दास ने कहा, मुझे इस मामले की जानकारी नहीं थी। हालांकि, अब मैं इसकी जांच करूंगा। अगर यह वाकई अवैध कंस्ट्रक्शन है तो मालिक के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।


डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
 दूसरी तरफ, नगर निगम के विपक्ष के नेता अमित जैन ने कहा, यह बहुत दुख की बात है कि वार्ड में इस तरह का अवैध निर्माण हो रहा है और पार्षद को इसकी जानकारी नहीं होगी। बिजली का खंभा लगभग घर के अंदर धकेल दिया गया है। इसके लिए शिकायत का इंतजार करने के बजाय तुरंत जांच शुरू की जानी चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *