राजगंज, 17 दिसंबर (नि.सं)। राजगंज के बेलाकोबा इलाके में जंगली हाथियों की मौजूदगी से दहशत फैल गई है। बुधवार तड़के बेलाकोबा ग्राम पंचायत के खलकपाड़ा क्षेत्र में दो हाथी घुस आए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बेलाकोबा रेंज के वन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और सुबह से लगातार निगरानी की जा रही है। स्थिति को संभालने के लिए कोतवाली थाना की पुलिस भी तैनात है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करला नदी के रास्ते दोनों हाथी इलाके में दाखिल हुए। इस दौरान चाय बागान को आंशिक नुकसान पहुंचा है, हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जरूर जुटी, लेकिन स्थानीय निवासी भय के साए में दिन गुजार रहे हैं।इस संबंध में बेलाकोबा रेंज के रेंज ऑफिसर राजकुमार पाल ने बताया कि बुधवार सुबह करला नदी के रास्ते ही दो हाथी इलाके में प्रवेश किया है। लोगों की आवाजाही अधिक होने के कारण वे वापस नहीं लौट पाए। स्थिति पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मी मौके पर मौजूद हैं और उपयुक्त समय पर हाथियों को सुरक्षित तरीके से करला नदी के रास्ते उनके प्राकृतिक आवास की ओर भेज दिया जाएगा।
