नक्सलबाड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के टुकुरियाझाड़ जंगल संलग्न बेंगाइजोत इलाके में देर रात 14 हाथियों का एक झुंड रिहायशी इलाके में घुस आया। हाथियों के गांव में प्रवेश करते ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
खबर मिलते ही टुकुरियाझाड़ रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को सुरक्षित रूप से वापस जंगल की ओर भेज दिया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह हाथियों का दल पानीघाटा के कलाबाड़ी जंगल से निकलकर इलाके में आया था। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। शीतकाल में हाथियों की आवाजाही बढ़ने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
